Ahead of the second Test against New Zealand, India's vice-captain Ajinkya Rahane on Thursday threw his weight behind Jasprit Bumrah and Mohammed Shami, both took just two wickets amongst themselves. However, Rahane said that it was just one game and the team management does not doubt the quality of both the pacers.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले, भारत के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को पूरा समर्थन देने की बात कही है, पहले टेस्ट में दोनों ने मिल कर सिर्फ दो विकेट लिए थे, हालांकि, रहाणे ने कहा कि एक मैच से कुछ नहीं बदलता, टीम प्रबंधन दोनों तेज गेंदबाजों की गुणवत्ता पर संदेह नहीं करता है।
#INDvsNZ #2ndTest #AjinkyaRahane #JaspritBumrah